Friday, 4 November 2016

अब हरियाणा में भी शुरू हुई ऑनलाइन टैक्सी सर्विस

दिल्ली और एन सी आर में चली रही ओला और ऊबर  कैब  की तर्ज पर अब पुरे हरियाणा में भी चलेंगी टैक्सी, जिसकी बुकिंग ऑनलाइन हो पाएगी  | होम कैब्स ने पुरे हरियाणा में 1 अक्टूबर से एक साथ ऑनलाइन टैक्सी सर्विस शुरू कर दी है, जिससे आपको घर बैठे ही अपनी मनचाही टैक्सी बुक करने में सुविधा मिलेगी | कंपनी के डायरेक्टर संदीप सिन्धु ने बताया की इससे हरियाणा के अन्दर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और हरियाणा के जितने भी टैक्सी ड्राईवर आज दिल्ली एन सी आर और चंडीगड़ में अपनी रोजी रोटी कमाने जा रहे हैं , अब उनको अपने ही शहर में इतना काम मिलेगा की उनको बहार नहीं जाना पडेगा | इसका दूसरा फायदा यह होगा की हरियाणा में लोगों  को भी अपने घर बैठे और सस्ते रेट्स में गाडी बुक करने में आसानी रहेगी | कंपनी के जर्नल मैनेजर सुनील राव  ने बताया की हमने ये सर्विस मोदी जी के डिजिटल इंडिया प्रोग्राम से प्रभावित  होकर शुरू  किया है I अब पुरे हरियाणा में आप www.homecabs.com  वेबसाइट पर जाकर या  8222-873-873 नंबर पर काल करके भी आप इन सुविधावों का लाभ ले सकतें है |

No comments:

Post a Comment