बहुत याद आएंगे: आज के लिए सीडीएस बिपिन रावत ने रिकॉर्ड किया था यह खास संदेश, हमारे बीच होते तो जनता से यह कहते...
आज के लिए उनके द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो के कुछ अंश-
स्वर्णिम विजय पर्व के अवसर पर मैं भारतीय सेना के सभी बहादुर जवानों को हार्दिक बधाई देता हूं। भारतीय सेना की 1971 की लड़ाई में जीत की 50वीं वर्षगांठ को हम विजयपर्व के रूप में मना रहे हैं। मैं इस पावन पर्व पर सशस्त्र सेना के वीर जवानों को याद करते हुए उनके बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। 12 से 14 दिसंबर तक इंडिया गेट पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। यह बड़े ही सौभाग्य की बात है कि विजय पर्व अमर जवान ज्योति की लौ की छांव में आयोजित किया जा रहा है। जोकि, हमारे वीर शहीदों की याद में स्थापित की गई थी। हम सभी देश वासियों को इस विजय पर्व के जश्न में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित करते हैं।
इसके बाद सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने जनता से अपील करते हुए वीडियो में कहते हैं-
अपनी सेनाओं पर है हमें गर्व
आओ मिलकर मनाएं विजय पर्व
।जय हिंद ।
The nation mourns the loss of General #BipinRawat, India's first Chief of Defence Staff, his wife and 11 others. As a nation, we stand with our armed forces and country during this time of grief.
I join our nation in mourning the loss of one of India’s finest soldiers. My condolences to his family & friends.
#Homecabs #IndianArmy #BipinRawatHelicopterCrash #CDSBipinRawat #SaluteAndRespect #SaluteToOurHeroes